संदेश

बिग ब्रेकिंग न्यूज़: भ्रष्‍टाचार के ख‍िलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, मध्‍य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में 38 जगहों पर रेड

चित्र
भ्रष्ट्राचार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन न‍िदेशालय (ED) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है | हाइलाइट्स ✓ ED की टीम के दर्जनभर से अधिक अधिकारी इस रेड में शामिल हैं. ✓ दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत कई जगह ईडी की छापेमारी की सूचना है. मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में कार्यरत कुछ IAS अधिकारियों/ अवैध खनन से जुड़े कई कारोबारियों के आवास और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ ED की छापेमारी चल रही है. भ्रष्ट्राचार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन न‍िदेशालय (ED) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. ED के सूत्रों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ की करीब 38 लोकेशन पर अभी चल रही है. पुलिस अधिकारियों के घर भी आईटी का छापा पड़ा है. राजनीत‍िक गल‍ियारों पर चर्चा है क‍ि ज‍िन अध‍िकार‍ियों के यहां रेड पड़ी है वह मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं. ED के रडार पर ये IAS अधिकारी भी हैं ,जिनसे संबंधित कई अन्य आरोपियों के लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. ED के राडार पर जो IAS अधिकारी हैं ,उनके नाम प्रमुख तौर पर इस प्रकार से हैं – 1. समीर बिश्नोई -IAS अधिकारी 2. रायगढ़ कलेक्टर – रानू स

पत्रकार गृह निर्माण सहकारी संस्था के राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
कोरबा ( छत्तीसगढ़) | कोरबा प्रेस क्लब के अंतर्गत पत्रकार गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित,कोरबा के प्रतिष्ठापूर्ण  निर्वाचन में राजेन्द्र जायसवाल संस्था के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। दादू मनहर उपाध्यक्ष एवं सुखसागर मन्नेवार जिला सहकारी संघ के सदस्य चुने गए हैं।  संस्था के कार्यालय तिलक भवन में निर्वाचन अधिकारी एस. के. फ्रैंकलीन एवं आर.पी. मसीह प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इससे पहले 30 सितंबर को संचालक मंडल के 11 सदस्य पदों के लिए निर्वाचन संपन्न हुआ था जिसमें राजेन्द्र जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, सुखसागर मन्नेवार, रामेश्वर ठाकुर, मनोज ठाकुर, श्रीमती राजश्री गुप्ते, पूजा साहू, दादू लाल मनहर, नरेंद्र कुमार रात्रे, रघुनंदन सोनी, रंजन कुमार प्रसाद निर्वाचित हुए थे। इन 11 सदस्यों के द्वारा आज गुरुवार को संस्था के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व जिला सहकारी संघ सदस्य के लिए मतदान किया गया। उपाध्यक्ष और सहकारी संघ सदस्य के लिए क्रमशः दादूलाल मनहर व सुखसागर मन्नेवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष के लिए राजेन्द्र जायसवाल एवं राकेश श्रीवास्तव के मध्य मुका

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल के मध्य पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु किया गया एम.ओ.यू.

चित्र
रायपुर, (मीडिया संवाद) | यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल के मध्य 17 जुलाई 2022 को रायपुर में एम. ओ. यू. सम्पन्न हुआ। इसके तहत अब छत्तीसगढ़  पर्यटन मण्डल द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में यूथ हॉस्टल्स की संयुक्त भागीदारी रहेगी।    वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों पर मानसून फूड फेस्टीवल का आयोजन भी किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का प्रथम आयोजन रविवार 17 जुलाई को रायपुर में किया गया। इसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चित्ररेखा साहू द्वारा किया गया।  यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की छत्तीसगढ़ शाखा के चेयरमेन संदीप सेठ ने बताया कि  अनिल कुमार साहू (आईएफएस) प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल, गौरव द्विवेदी सलाहकार राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ शासन, अरूण कुमार पाण्डेय - सचिव जैव विविधता बोर्ड, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, प्रेम कुमार अपर मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ शासन और रूपेश पाण्डेय मुख्य कार्यकारी अधिकारी य

विकास यात्रा: एल्यूमिनियम से खुल रहे नई संभावनाओं के द्वार

चित्र
Media Samvad News, Korba भारत के प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने साढ़े पांच दशकों की अपनी विकास यात्रा में उत्पादन, उत्पादकता, अनुसंधान एवं विकास, गुणवत्ता आदि क्षेत्रों में नए प्रतिमान तो गढ़े ही है, अपने से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े लोगों के जीवन को सामुदायिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक रूप से बदल पाने की कोशिशों में भी सफलता पाई है। बालको की औद्योगिक यात्रा इतनी समृद्ध और गौरवमयी है कि उसका हर एक पल देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के औद्योगिक इतिहास की विरासत बन चुका है।  कोविड-19 की चुनौतियों के बीच बालको ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित किया है। हालांकि कोविड के कारण उत्पन्न विश्वव्यापी मंदी का असर बालको पर भी हुआ परंतु बालको अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए चुनौतीपूर्ण दौर में बालको का प्रचालन सतत बनाए रखा। हालांकि धातु एवं खनन क्षेत्र में अब देशव्यापी सुधार के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। भारतीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम का

वेदांता एल्युमिनियम 2021 में बनी देश में अक्षय ऊर्जा की सबसे बड़ी औद्योगिक उपभोक्ता

चित्र
Media Samvad News Desk   •     28 लाख सर्टिफिकेट के साथ बाल्को रही भारत की सबसे बड़ी आरईसी खरीदार  •   ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित एल्युमिनियम स्मेल्टर के लिए पावर एक्सचेंजों से करीब दो अरब यूनिट अक्षय ऊर्जा की खरीद की  •   झारसुगुड़ा स्मेल्टर में जीएचजी उत्सर्जन में 1560 किलोटन कार्बन डाई ऑक्साइड से ज्यादा की कटौती __________________________________________ नई दिल्ली, 14 जनवरी, 2022 | भारत में एल्युमिनियम और इसके वैल्यू एडेड उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक वेदांता एल्युमिनियम बिजनेस 2021 में भारत में अक्षय ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार रहा। कंपनी ने भारत के पावर एक्सचेंजों इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) में नवीकरणीय ऊर्जा की खरीद में अग्रणी रही। कंपनी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित एल्युमिनियम स्मेल्टर के लिए 2021 में करीब दो अरब यूनिट अक्षय ऊर्जा की खरीद की। इससे स्मेल्टर के जीएचजी उत्सर्जन में 1540 किलोटन कार्बन डाई ऑक्साइड से ज्यादा की कमी आई। वेदांत एल्युमिनियम की झारसुगुड़ा इकाई आईईएक्स में ग्रीन टर्म अहेड मार्केट (जी-टीएएम) प्लेटफ

सार्थक पहल: वेदांता स्किल स्कूल से युवा बने स्वावलंबी

चित्र
by  Media Samvad News Desk, Korba इंपैक्ट फीचर | जनवरी 11, 2022, 8:45 PM IST  "अपने परिवार, समाज और देश के लिए कुछ कर दिखाने की इच्छा रखने वाला हर युवा चाहता है कि वह जितनी जल्दी हो खुद के पैरों पर खड़ा हो जाए। यूं तो सरकार ने देश भर में अनेक तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम संचालित किए हैं परंतु देश की युवा आबादी के अनुपात में उनकी संख्या कम ही है। अनेक पाठ्यक्रम ऐसे भी हैं जहां प्रशिक्षण की सुविधाएं तो हैं परंतु प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में देश भर में ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम समय की मांग है जो प्रशिक्षण तो दे साथ ही रोजगार उपलब्ध कराने में युवाओं की मदद करे।" वेदांता समूह अपने तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल में सतत प्रगति के साथ ही सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से अपने प्रचालन क्षेत्रों में ऐसी परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखता है जिससे स्थानीय नागरिकों के जीवन स्तर में बढ़ोत्तरी हो। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी औद्योगिक विकास यात्रा में यह साबित किया है

बालको अस्पताल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से प्रारंभ

चित्र
मीडिया संवाद, कोरबा | जनवरी 3, 2022 बालकोनगर (कोरबा), 3 जनवरी | बालको अस्पताल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से प्रारंभ हुआ। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। टीकाकरण के बाद बच्चों को श्री पति के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  श्री पति ने बच्चों के लिए शुरू किए गए अभियान पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि बालको परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य रक्षा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। श्री पति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान से बच्चों को कोरोना वाइरस के दुष्प्रभावों से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से बचाव और उसके प्रति जागरूकता के लिए बालको प्रबंधन ने व्यापक पैमाने पर अभियान संचालित किए हैं। बालको परिवार के वयस्क सदस्यों का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। श्री पति ने कहा कि कोविड अप्रोप्रिएट बिहैवियर से ही इस महामारी से बचाव संभव है।  टीकाकरण अभियान के उद्घाटन अवसर पर बालको के उप मुख्य मानव संसाधन प्रमुख श्री शुभदीप खान और बालको अस्पताल